MP-CJ-2024 ALL SYLLABUS Q5
QUIZ NO 1
TOTAL QUESTIONS = 20
1. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872- यदि किसी रूढि को न्यायालय में साबित किया जाना है, तो भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 के निम्नलिखित प्रावधान प्रासंगिक हो जाते हैं: I. धारा 32 (4) II. धारा 32 (7) III. धारा 48
A. केवल । और ।।
B. केवल ।
C. केवल III
D. I,II और III
2. भारतीय दण्ड संहिता 1860-क को, जो एक लोक सेवक है, ख के पदीय कृत्यों के प्रपोग में क अपने प्रति कुछ अनुग्रह दिखाने के लिए इनाम के रूप में रिश्वत की प्रस्थापना करता है। ख उस रिश्वत को प्रतिगृहीत करने से इन्कार कर देता है। क किस धारा के अंतर्गत दण्शित किया जायेगा?
A. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 115 के अधीन
B. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 116 के अधीन
C. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 117 के अधीन
D. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 118 के अधीन
3. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973-यदि दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 257 के अंतर्गत परिवाद वापस ले लिया जाता है तो मजिस्ट्रेट करेगा-
A. अभियुक्त को दोषमुक्त।
B. अभियुक्त को उन्मोचित।
C. अभियुक्त को आरोप विरचित किये जाने के पूर्व उन्मोचित और आरोप विरचित किये जाने के पश्चात दोषमुक्त।
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
4. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973-प्रत्येक पुलिस अधिकारी गिरफ्तारी करते समय दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 41 बी के अंतर्गत गिरफ्तारी का ज्ञापन तैयार करेगा, जो कि –
A. कम से कम दो साक्षियों द्वारा, जिनमें से एक गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के परिवार का सदस्य है, या जहां से गिरफ्तारी की गई है उस मोहल्ले के किसी सम्माननीय सदस्य द्वारा अनुप्रमाणित किया जायेगा।
B. कम से कम एक साक्षी, जो गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के परिवार का सदस्य है, या जहां से गिरफ्तारी की गई है उस मोहल्ले के किसी सम्माननीय सदस्य द्वारा अनुप्रमाणित किया जायेगा।
C. कम से कम दो साक्षियों द्वारा, जिनमें से एक राजपत्रित अधिकारी है, के द्वारा अनुप्रमाणित किया जायेगा।
D. कम से कम एक साक्षी द्वारा अनुप्रमाणित किया जायेगा।
5. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973- दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अध्याय XXI-A सौदा अभिवाक के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
A. जहां ऐसा अपराध अठारह वर्ष से कम आयु के बालक के विरुद्ध किया गया है वहाँ यह लागू नहीं होगा।
B. जहां ऐसा अपराध महिलाओं के विरुद्ध किया गया है वहाँ यह लागू नहीं होगा।
C. जहां ऐसा अपराध तीन वर्ष से अधिक की अवधि के कारावास से दण्डनीय है वहाँ यह लागू नहीं होगा।
D. उपरोक्त सभी।
6. भारत का संविधान-निम्नलिखित में से किस निर्णय में यह अवधारित किया गया था कि अनुच्छेद 226 के तहत उच्च न्यायालयों को प्रदत्त क्षेत्राधिकार को प्रशासनिक न्यायाधिकरण द्वारा प्रतिस्थापित किया जा सकता है यदि यह उच्च न्यायालय से कम प्रभावशाली नहीं है?
A. एस.पी. संपत कुमार बनाम भारत संघ एवं अन्य (1987) 1 एस सी सी 124
B. एल चंद्र कुमार बनाम भारत संघ (1997) 3 एस सी सी 261
C. विशेष न्यायालय विधेयक (1979) 1 एस सी सी 380
D. एस. आर. बोम्मई बनाम भारत संघ (1994) 3 एस सी सी 1
7. भारतीय संविदा अधिनियम, 1872- किसी अभिकरण का पर्यवसान कैसे होता है?
A. मालिक द्वारा अपने प्राधिकार के प्रतिसंहरण से।
B. अभिकरण के कारबार के पूरे हो जाने से।
C. मालिक दिवालिया न्यायनिर्णीत किये जाने से।
D. उपरोक्त सभी
8. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 - एक लड़के क का जन्म दिनांक 01.08.2017 को श्रीमती ख एवं श्री ग के यहां हुआ था। दिनांक 12.09.2023 को तीनों का परिवार एक रोमांचक फिल्म देख रहा था। फिल्म के एक दृश्य की नकल करते हुए, क एक एक चाकू उठाकर ग की ओर बढ़ता है। ग की ओर चलते समय उसने संवाद सुनाया, में तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा और उसके बाद क ने वास्तव में ग को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। क, हे
A. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 82 के अंतर्गत क, ग की हत्या का दोषी नहीं है।
B. ग की हत्या का दोषी है, क्योंकि क ने अपने आचरण और कृत्य के परिणामों को समझने की परिपक्वता प्राप्त कर ली थी।
C. हत्या की कोटि में न आने वाले आपराधिक मानववध का दोषी।
D. लापरवाही से मृत्यु कारित करने का दोषी ।
9. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908-न्यायालय वाद की प्रथम सुनवाई में -
A. केवल वादप्रश्न विरचित कर सकता है।
B. किसी भी पक्ष को दूसरे पक्ष का प्रतिपरीक्षण करने की अनुमति दे सकता है।
C. पक्षकारों में से ऐसे पक्षकारों की जो न्यायालय में स्वयं उपसंजात हैं या उपस्थित हैं, वाद में विवादग्रस्त बातों के विशदीकरण की दृष्टि से मौखिक परीक्षा करेगा।
D. विरोधी पक्षकारों की परीक्षा करने के लिए लिखित परिप्रश्न परिदत्त करने की अनुमति देगा।
10. विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम, 1963 -कोई भी व्यक्ति जिसका जंगम सम्पत्ति की किसी भी विशिष्ट वस्तु पर कब्जा अथवा नियंत्रण है जिसका वह स्वामी नहीं है, वह उसके अव्यवहित कब्जे के हकदार व्यक्ति को निम्नलिखित दशाओं में से किस दशा में उसका विनिर्दिष्टतः परिदान करने के लिए विवश किया जा सकेगा ?
A. जबकि दावाकृत वस्तु प्रतिवादी द्वारा वादी के अभिकर्ता अथवा न्यासी के रूप में धारित हो।
B. जबकि दावाकृत वस्तु की हानि के लिए धन के रूप में प्रतिकर वादी को यथायोग्य अनुतोष पहुंचाता हो।
C. जबकि उसकी हानि से कारित वास्तविक नुकसान का अभिनिश्चय करना अत्यन्त आसान हो।
D. जबकि दावाकृत वस्तु का कब्जा वादी के पास से अधिकारपूर्वक अन्तरित कराया गया हो।
11. परक्राम्प लिखत अधिनियम, 1881 - निम्रलिखित में से कौन सा वचन पत्र होगा?
A. मैं ख को पाँच सौ रुपये, और वे अन्य सब राशियां जो उसे शोध्य होगी, संदत्त करने का वचन देता हूं।
B. ग के साथ अपने विवाह के सात दिन पश्चात् मैं ख को पाँच सौ रुपये संदत्त करने का वचन देता हूं।
C. मैं स्वीकार करता हूं कि प्राप्त मूल्य के लिए मैं ख का एक हजार रुपये का ऋणी हूं, जो मांग पर संदत्त किये जाने हैं।
D. मैं, घ की मृत्यु पर ख को 500 रुपये का भुगतान करने का वचन देता हूं, परंतु यह तब जबकि घ वह राशि संदत्त करने के लिए पर्याप्त धन मेरे लिए छोड़ जाये।
12. परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881-किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने यह भिनिर्धारित किया है कि अधिनियम में वर्ष 1988 में धारा 138 एवं अध्याय XVII के अन्य प्रावधानों को पुरस्थापित करने का उद्देश्य उत्तरदायित्वों के निर्धारण में चैक की स्वीकार्यता में वृद्धि थ था। ईमानदार लेखीवाल के उत्पीड़न से बचाव के साथ चैक के लेखीवाल को चैक अनादरण के अभियोजन का उत्तरदायी बनाना हे।
A. कलामणि टेक्स और एक अन्य बनाम पी, बालासुब्रमण्यम, (2021) 5 एस सी सी 283
B. मीटर्स एण्ड इंस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड एवं एक अन्य बनाम कंचन मेहता, (2018) 1 एस सी सी 560
C. गोआ प्लास्ट प्रायवेट लिमिटेड बनाम चिको उर्सुला डिसूजा (2004) 2 एस सी सी 235
D. एन परमेश्वरन उन्नी बनाम जी. कन्नन एवं एक अन्य (2017) 5 एस सी सी 737
13. विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम, 1963-अवसंरचना परियोजना से संबंधित संविदा के लिए विशेष उपबंध का प्रावधान किस धारा में किया गया है ?
A. धारा 20
B. धारा 20 क
C. धारा 21
D. धारा 22
14. भारतीय दण्ड संहिता, 1860-मुष्टि प्रहार द्वारा दांत के विसंधान करने का अपराध किस धारा के अंतर्गत दण्डनीय है ?
A. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 325 के अन्तर्गत
B. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 323 के अन्तर्गत
C. भारतीय दण्ड सहिता की धारा 324 के अन्तर्गत
D. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 326 के अन्तर्गत
15. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908-सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के आदेश VII नियम 1 के अंतर्गत, एक वाद में निम्नलिखित विशिष्टयां शामिल नहीं होंगी:-
A. वे तथ्य जिनसे वाद हेतुक गठित है।
B. साक्ष्य का कथन।
C. यह दर्शित करने वाले तथ्य कि न्यायालय को अधिकारिता है।
D. उस न्यायालय का नाम जिसमें वाद लाया गया है।
16. परिसीमा अधिनियम, 1963 - विलंब क्षमा के मामले में न्यायालय के कर्तव्य के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
A. न्यायालयों को व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।
B. उन मामलों के बीच अंतर किया जाना चाहिए जिनमें विलंब अत्यधिक है।
C. अतितकनीकी दृष्टिकोण से बचना चाहिए।
D. उपरोक्त सभी
17. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973-दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की प्रथम अनुसूची के भाग || में किसी अन्य विधि के विरुद्ध अपराध यदि तीन वर्ष और उससे अधिक किन्तु सात वर्ष से अनधिक के कारावास से दण्डनीय है, तो तो उसे इस प्रकार वर्गीकृत किया गया है
A. संज्ञेय और अजमानतीय
B. असंज्ञेय और अजमानतीय
C. संज्ञेय और जमानतीय
D. असंज्ञेय और जमानतीय
18. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 461 के तहत निम्नलिखित में से कौन सी कार्यवाही शून्य होगी ?
A. द्वितीय श्रेणी का न्यायिक मजिस्ट्रेट दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 306 के अंतर्गत क्षमा-दान करता है।
B. द्वितीय श्रेणी का न्यायिक मजिस्टेट किसी अपराध का संक्षिप्ततः विचारण करता है।
C. द्वितीय श्रेणी का न्यायिक मजिस्ट्रेट दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 94 के अंतर्गत तलाशी वारंट जारी करता है।
D. उपरोक्त में से कोई नहीं।
19. म.प्र. स्थान नियंत्रण अधिनियम, 1961- भाड़ा नियंत्रक प्राधिकारी के समक्ष की कोई भी कार्यवाही न्यायिक कार्यवाही निम्न में से किन धाराओं के अर्थ के अन्तर्गत समझी जायेगी -
A. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1898 (1898 का संख्याक 5) की धारा 180 तथा 182
B. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (1973 का अधिनियम संख्याक 2) की धारा 180 तथा 182
C. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 (1860 का संख्यांक 45) की धारा 193 तथा 228
D. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (1973 का अधिनियम संख्याक 2) की धारा 186 तथा 190
20. म.प्र. भू-राजस्व संहिता, 1959-भूमिस्वामी द्वारा अपने खाते में समाविष्ट किसी भूमि पर खड़े हुये वृक्षों का, उपज छोड़कर, अंतरण करने का क्या प्रभाव होगा ?
A. अंतरण शून्य होगा, जब तक भूमि ही अन्तरित न कर दी जाये।
B. अन्तरण वैध होगा।
C. वृक्ष से आच्छादित भूमि की सीमा तक अंतरण वैध होगा।
D. न्यायालय के आदेश के अधीन, वैध होगा।
Submit Quiz
Disclaimer for MCQ Quiz
The questions in this MCQ quiz are intended solely for educational purposes. While we strive to ensure the accuracy of the content, the information provided may not always be up-to-date or complete. The quiz creators are not liable for any misunderstandings, errors, or any consequences arising from the use of this quiz. Participants should verify any information independently before relying on it for any critical decision-making.
इस MCQ क्विज़ के प्रश्न केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। हम सामग्री की सटीकता सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, फिर भी यहां दी गई जानकारी हमेशा अद्यतित या पूर्ण नहीं हो सकती। क्विज़ के निर्माता किसी भी गलतफहमी, त्रुटि या इस क्विज़ के उपयोग से उत्पन्न होने वाले किसी भी परिणाम के लिए उत्तरदायी नहीं हैं। प्रतिभागियों को किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय के लिए इस जानकारी पर निर्भर होने से पहले स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि करनी चाहिए। https://www.pyqonline.com यदि कोई गलती है या कोई सुझाव है तो e-mail करें
[email protected]