MP-CJ-2024 ALL SYLLABUS Q2
QUIZ NO 1
TOTAL QUESTIONS = 20
1. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973-संपत्तियों और दायित्वों का प्रकटीकरण करने वाला शपथ-पत्र, पक्षकारों द्वारा सभी भरण पोषण की कार्यवाहियों में प्रस्तुत किया जायेगा। यह निर्देश उच्चतम न्यायालय द्वारा दिया गया था-
A. सूर्य देव राय बनाम राम चंदर राय, (2003) 6 एससीसी 675
B. शकुंतला देवी एवं अन्य बनाम चमरू महतो एवं एक अन्य, (2009) 3 एससीसी 310
C. व्ही डी भनोत बनाम सविता भनोत, (2012) 3 एससीसी 183
D. राजनेश बनाम नेहा, (2021) 2 एससीसी 324
2. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973-दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 82 के अंतर्गत लिखित उद्घोषणा जिसमें किसी व्यक्ति को एक विनिर्दिष्ट स्थान में और एक विनिर्दिष्ट समय, जो उद्घोषणा के प्रकाशन की तारीख से _ _ _. से कम की नहीं होगी, पर हाजिर होने की आवश्यकता होती है-
A. 7 दिवस
B. 15 दिवस
C. 30 दिवस
D. 60 दिवस
3. विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम, 1963 - न्यायालय द्वारा किसी संविदा का विनिर्दिष्ट पालन किन उपबंधों के अधीन रहते हुए कराया जायेगा?
A. विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम, 1963 की धारा 12 की उपधारा (3), धारा 14 क और धारा 15 में अंतर्विष्ट उपबंधो के अधीन
B. विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम, 1963 की धारा 12 की उपधारा (2), धारा 13 और धारा 15 में अंतर्विष्ट उपबंधो के अधीन
C. विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम, 1963 की धारा 11 की उपधारा (2), धारा 14 और धारा 16 में अंतर्विष्ट उपबंधो के अधीन
D. विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम, 1963 की धारा 11 की उपधारा (1), धारा 12 और धारा 13 में अंतर्विष्ट उपबंधो के अधीन
4. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872- एक स्त्री जिसके साथ बलात्संग हुआ है दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 184 के अन्तर्गत दिये गये कथनो में अभियुक्त को संलिप्त करती है। कुछ समय पश्चात् विचारण में उसका साक्ष्य अभिलिखित किये जाने से पूर्व वह आत्महत्या कर लेती है। दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 164 के अन्तर्गत लेखबद्ध ऐसे कथन होंगे:
A. सारवान साक्ष्य के रूप में ग्राह्य होगा।
B. धारा 32 साक्ष्य अधिनियम के अन्तर्गत ग्राह्य होंगे।
C. धारा 33 साक्ष्य अधिनियम के अन्तर्गत ग्राह्य होंगे।
D. साक्ष्य में अग्राह्य होंगे।
5. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973-दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 306 के अंतर्गत सह-अपराधी को क्षमा-दान देने के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
A. एक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट या एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अन्वेषण या जांच या विचारण के किसी भी प्रक्रम पर क्षमा-दान दे सकता है।
B. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जांच या विचारण के किसी भी प्रक्रम पर क्षमा-दान कर सकता है।
C. यदि अपराध सात वर्ष से अधिक की अवधि के कारावास से दण्डनीय है तो क्षमा-दान विधितः अनुमत नहीं है।
D. इनमें से कोई नहीं।
6. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973-अरनेश कुमार बनाम बिहार राज्य (2014) एससीसी 273 के मामले में जारी किये गये वारंट के बिना गिरफ्तारी के दिशानिर्देशों के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा गलत है ?
A. मामला संस्थित किये जाने के सात दिवस के भीतर आरोपी पर धारा 41 ए दण्ड प्रक्रिया संहिता के अनुसार उपस्थिति की सूचना तामील की जायेगी, जिसे जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा लेखबद्ध किये जाने वाले कारणों से बढ़ाया जा सकेगा।
B. उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन में विफलता, संबंधित पुलिस अधिकारियों को विभागीय कार्रवाई के लिए उत्तरदायी बनाने के अतिरिक्त, वे क्षेत्रीय अधिकारिता वाले उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की जाने वाली न्यायालय की अवमानना के लिए भी दण्ड के भागी होंगे।
C. उक्तानुसार कारण अभिलिखित किये बिना अभिरक्षा अधिकृत करना, संबंधित न्यायिक मजिस्ट्रेट को संबंधित उच्च न्यायालय द्वारा विभागीय कार्यवाही के लिए दायी बनाएगा।
D. उपरोक्त में से कोई भी गलत नहीं है।
7. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू होता है-
A. आर्मी एक्ट (44 तथा 45 विक्टो, अ, 58) के अधीन संयोजित सेना न्यायालय के समक्ष कार्यवाही में
B. मध्यस्थ के समक्ष कार्यवाही में
C. न्यायालयों में न्यायिक कार्यवाही में
D. उपरोक्त सभी
8. भारतीय दण्ड संहिता, 1860-कब मारीर की प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार मृत्यु कारित करने तक विस्तारित नहीं होता है?
A. प्रकृति-विरुद्ध काम-तृष्णा की तृप्ति के आशय से किया गया हमला।
B. व्यपहरण या अपहरण करने के आशय से किया गया हमला।
C. अम्ल फेंकने या देने का कृत्य, जिससे युक्तियुक्त रूप से यह आशंका कारित हो कि ऐसे कृत्य के परिणामस्वरूप अन्यथा घोर उपहति कारित होगी
D. महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आशय से किया गया हमला।
9. लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012- निम्न में से किस मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा यह अवधारित किया गया है कि लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, की धारा 7 का आरोप प्रमाणित किये जाने के प्रयोजन से त्वचा से त्वचा का संपर्क साबित किया जाना आवश्यक नहीं है?
A. भारत के अटॉर्नी जनरल बनाम सतीश एवं एक अन्य,
B. अफजल अंसारी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
C. प्रदीप कुमार बनाम हरियाणा राज्य
D. जयंत एवं अन्य बनाम मध्यप्रदेश राज्य
10. विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम, 1963 ए को उसके भाई ब द्वारा पैतृक सम्पत्ति से उसके स्वत्व का प्रात्याख्यान करते हुए बेदखल किया गया। मात्र घोषणा का दावा -
A. पोषणीय है।
B. क्षतिपूर्ति के अनुतोष सहित पोषणीय है।
C. सिविल अधिकारिता के बाह्य है।
D. कोई अतिरिक्त अनुतोष जो वादी मांगने के योग्य है के साथ मात्र ही पोषणीय है।
11. भारतीय दण्ड संहिता, 1860- क यह धमकी देता है कि यदि य ने उसे 10,000 रुपये नहीं दिये, तो वह य के बारे में मानहानिकारक अपमान लेख प्रकाशित करेगा। इस प्रकार काय को अपना धन 10,000 रूपये देने के लिए उत्प्रेरित करता है क ने भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत कौन सा अपराध किया है ?
A. चोरी
B. उद्दापन
C. डकैती
D. दुर्व्यपदेशन
12. लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012- निम्न में से कौन सा गुरूतर प्रवेशन लैगिक हमला नहीं है -
A. पुलिस अधिकारी होते हुए किसी बालक पर अपने कर्तव्यों के अनुक्रम में प्रवेशन लैंगिक हमला करना।
B. पुलिस अधिकारी होते हुए किसी बालक पर अपने कर्तव्यों के अनुक्रम से अन्यथा किया गया प्रवेशन लैंगिक हमला करना।
C. पुलिस अधिकारी होते हुए किसी बालक पर, जब वह पुलिस अधिकारी के रूप में ज्ञात हो, प्रवेशन लैंगिक हमला करना।
D. किसी 13 वर्ष के बालक पर, प्रवेशन लैंगिक हमला करना।
13. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973- किसी पुतिस अधिकारी के लिए बिना वारंट के गिरफ्तार करना वैध होगा, एक ऐसे व्यक्ति को-
A. जो अपराधी उद्घोऐषित किया जा चुका है।
B. जो पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में असंज्ञेय अपराध कारित करता है।
C. जो छोड़ा गया सिद्धदोष है।
D. इनमें से कोई नहीं
14. भारतीय संविदा अधिनियम, 1872 सम्मति स्वतंत्र तब भी कही जाती है जब यह दोनों पक्षकारों द्वारा निम्न में से किस भूल से कारित हुई है?
A. जो चीज करार की विषय वस्तु हो उसके मूल्य के बारे में गलत राय।
B. ऐसी विधि के बारे में किसी भूल की, जो भारत में प्रवृत्त नहीं है।
C. ऐसे तथ्य के बारे में भूल, जो करार के लिए मर्मभूत है।
D. उपरोक्त सभी
15. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 -सीमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड बनाम पुर्या एवं अन्य, (2004) 8 एससीसी 270 में उच्चतम न्यायालय की सांविधानिक पीठ ने किसकी अवधारणा की व्याख्या की है?
A. पक्षद्रोही साक्षी
B. प्राथमिक और द्वितीयक साक्ष्य
C. केवल प्राथमिक साक्ष्य
D. केवल द्वितीयक साक्ष्य
16. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000-एकांतता का अतिक्रमण करने के लिए धारा 66 ड. के अनुसार दण्डात्मक प्रावधान क्या है?
A. कारावास से जो एक वर्ष तक का हो सकेगा या जुर्माने से, जो एक लाख रूपये से अधिक का नहीं हो सकेगा या दोनों।
B. कारावास से जो तीन वर्ष तक का हो सकेगा या जुर्माने से, जो दो लाख रूपये से अधिक नहीं हो सकेगा या दोनों।
C. कारावास से जो तीन वर्ष तक का हो सकेगा या जुर्माने से, जो एक लाख रूपये से अधिक का नहीं हो सकेगा या दोनों।
D. कारावास से जो एक वर्ष तक का हो सकेगा या जुर्माने से, जो दो लाख रूपये से अधिक का नहीं हो सकेगा या दोनों।
17. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के अंतर्गत कुंजी युग्म’ से आप क्या समझते हैं?
A. यह एक प्राइवेट कुंजी है जिसमें सममित और असममित दोनों गूढ़ विशेषताएं हैं।
B. यह एक सार्वजनिक कुंजी है जिसमें सममित और असममित दोनों गूढ़ विशेषताएं हैं।
C. एक प्राइवेट कुंजी और उसकी अंकगणितीय रूप से संबंधित लोक कुंजी।
D. यह दो पासवर्ड के रूप में एक इलेक्ट्रॉनिक कुंजी है
18. किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 -किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत किसे बाल कल्याण पुलिस अधिकारी’ के रूप में नामित नहीं किया जा सकता है?
A. प्रधान आरक्षक
B. सहायक उपनिरीक्षक
C. उप-निरीक्षक
D. ऊपर के सभी
19. म.प्र. स्थान नियंत्रण अधिनियम, 1961- जहाँ किसी अभिधारी की बेदखली के लिये कोई आदेश धारा 12 की उपधारा (1) के खण्ड (ड) में विनिर्दिष्ट आधार पर किया जाये वहाँ भू-स्वामी उसका कब्जा किस कालावधि का अवसान होने के पूर्व पाने का हकदार नहीं होगा?
A. आदेश की तारीख से एक मास।
B. आदेश की तारीख से छः मास।
C. आदेश की तारीख से तीन मास।
D. आदेश की तारीख से दो मास।
20. भारतीय संविदा अधिनियम, 1872-निम्न में से कौन सा करार विधिक कार्यवाहियों के अवरोध में शून्य होगा ?
A. पक्षकारों के मध्य किसी प्रश्न को जो पहले ही पैदा हो चुके हों, माध्यस्थम के लिए निर्देशित करने का करार।
B. पक्षकारों के मध्य किसी विषय के बारे में, उद्भूत होने वाले विवाद को माध्यस्थम के लिये निर्देशित करने वाला करार।
C. एक करार जो किसी विनिर्दिष्ट अवधि की समाप्ति पर किसी संविदा के अधीन या उसके बारे में उसके किसी पक्षकार के अधिकारों को निर्वापित कर देता है किंतु उससे कोई पक्षकार अपने अधिकारों को प्रवर्तित कराने से अवरुद्ध नहीं होता है।
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Submit Quiz
Disclaimer for MCQ Quiz
The questions in this MCQ quiz are intended solely for educational purposes. While we strive to ensure the accuracy of the content, the information provided may not always be up-to-date or complete. The quiz creators are not liable for any misunderstandings, errors, or any consequences arising from the use of this quiz. Participants should verify any information independently before relying on it for any critical decision-making.
इस MCQ क्विज़ के प्रश्न केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। हम सामग्री की सटीकता सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, फिर भी यहां दी गई जानकारी हमेशा अद्यतित या पूर्ण नहीं हो सकती। क्विज़ के निर्माता किसी भी गलतफहमी, त्रुटि या इस क्विज़ के उपयोग से उत्पन्न होने वाले किसी भी परिणाम के लिए उत्तरदायी नहीं हैं। प्रतिभागियों को किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय के लिए इस जानकारी पर निर्भर होने से पहले स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि करनी चाहिए। https://www.pyqonline.com यदि कोई गलती है या कोई सुझाव है तो e-mail करें
[email protected]